सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

प्रयागराज: शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जनमानस को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा माघमेले में लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी दिशा में आज सेक्टर दो स्थित विभाग के शिविर से कोविड-19 जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज चेतना रथों के काफिले को विभाग के उप निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी वाराणसी डॉ. लाल, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी झांसी के.विवेकानन्द, प्रचार सहायक वी.डी शर्मा और वरिष्ठ कार्यालय सहायक राम मूरत विश्वकर्मा सहित विभाग के अन्य कर्मचारी तथा चेतना रथों के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने में सहयोग करने वाले युवा कार्यकर्ता मौजूद थे। श्री रिजवी ने बताया कि चेतना रथों के साथ झांसी तथा वाराणसी कार्यालय के अधिकारी अपने अपने सरकारी वाहन के साथ इस काफिले में आगे और पीछे चल रहे थे। सेक्टर एक, दो, तीन से गुजरे चेतना रथ लोगों को हैण्डबिल स्टीकर और अन्य प्रचार सामग्री देकर अनुरोध कर रहे थे कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तथा दूसरों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री के मूल मंत्र जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं का पालन करें और मास्क, दो गज दूरी तथा अपने हाथों को लगातार बीस सेकेण्ड तक धोते रहने से ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। चेतना रथों के साथ चल रहे डा0 लाल जी, विवेकानन्द और वी0डी0 शर्मा सहित अन्य लोगों ने भी मेले में आये श्रद्धालुओं से कोरोना से बचने के लिए सभी बताये गये सुरक्षा उपायों को अपनाने की बात कही।
विभाग के 45 दिवसीय कोविड-19 जागरूकता अभियान के प्रस्तुतीकरण की समस्त रूपरेखा संयुक्त निदेशक सुनील कुमार शुक्ल द्वारा तैयार की गयी है। जिसके अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न स्थानों के प्रसिद्ध कलाकारों को मंच प्रदान करने और उनके द्वारा कोरोना संबंधित लोक गीतों के माध्यम से माघमेले में आये श्रद्धालुओं को लगातार जागरूक किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। पूरे आयोजन में प्रतिदिन जनमानस की प्रतिक्रियाएं भी एकत्र की जा रही हैं जिसे विभाग के ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित सोशल मीडिया का अधिक से अधिक प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। विभाग के शिविर में आज लोकगीतों तथा आल्हा एवं शास्त्रीय संगीत द्वारा कोविड 19 से बचाव हेतु जागरूकता संदेश दिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो झाँसी द्वारा कोविड-19 तथा टीकाकरण पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले 10 प्रतिभागियों लल्लू सिंह, रोहित शुक्ला, रामचंद्र भारतीय, अमरावती पांडे, अरविंद तिवारी, छोटे लाल, विकास पटेल, दिलीप सिंह, धर्मेंद्र जयसवाल और अशर्फीलाल को डॉ. लाल, के.विवेकानन्द व लखनऊ से आये क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में सोनम सरोज एण्ड पार्टी जौनपुर, बैसवारी आल्हा मण्डल रायबरेली, गायिका स्मृति शुक्ला, नक्कारावादक मोहम्मद सलाम तथा एंकर सर्वेश श्रीवास्तव शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...