गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

छात्राओं एवं उपस्थित सभी लोगों को दिलाई शपथ

 बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अन्तर्गत गुरूवार को एनसीसी कैडेट/एनएसएस एवं यातायात पुलिस एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से सुभाष चैराहा सिविल लाइंस प्रयागराज में पैदल यात्रियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री केपी सिंह पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज जोन ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी दी एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी एनसीसी/एनएसएस के छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई। सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करने एवं घर के सदस्यों, आसपास रहने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी देने के लिए कहा। श्री राजेश कुमार मौर्य आरटीओ प्रयागराज ने सीट बेल्ट लगाकर ही चार पहिया वाहन चालक वाहन चलाये एवं दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने पर जोर दिया। श्री आर के सिंह आरटीओ प्रवर्तन प्रयागराज ने सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए युवाओं को सड़क सुरक्षा के पालन करने एवं उनके द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रचारित करने की अपील की। इस अवसर पर श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी डीआईजीध्एस एस पी प्रयागराज, श्री अखिलेश भदौरिया एसपी यातायात पुलिस, श्री शियाराम वर्मा, एआरटीओ प्रशासन, सुश्री अलका शुक्ला एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम, श्री भूपेश कुमार गुप्ता जी एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय, श्री सुरेश कुमार मौर्य एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय, सीओ सिविल लाइंस, श्री सुरेन्द्र सिंह यात्रीकर अधिकारी, आटो युनियन के अध्यक्ष श्री विनोद चन्द्र दुबे, सुश्री मन्जू सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय की एनएसएस संयोजक, एनसीसी के अधिकारी, कैडेट, एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...