गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

सोनें-चांदी के दामों में फिर आईं भारी गिरावट

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। सोने-चांदी के भाव में आज भी गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार को फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 350 रुपये की गिरावट के साथ सोना 47,400 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। इसके अलावा चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 836.00 रुपये की गिरावट के साथ 67,729.00 रुपये पर कारोबार कर रही थी। पुलिस महानिरीक्षक आर॰ पी॰ साय ने पत्थलगांव थाने पहुंच कर थाना की व्यवस्था को देखा तथा सभी रजिस्टर का अवलोकन किया। बंदी गृह, सस्त्रागार, डायजेस्ट मिलान, ड्यूटी रजिस्टर चेक करने के दौरान थाना प्रभारी व समस्त स्टॉफ की जमकर ली क्लास और स्पष्ट निर्देश दिए की थाना में आने वाले किसी भी फरियादी की समस्या का तत्काल प्रभाव से सकरात्मक हल करना पुलिस का काम है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध नशीले पदार्थों  जसे , जुआ, सट्टा, व शराब , गांजा के कारोबार करने वाले के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने को कहा। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि अगर ऐसे मादक पदार्थों के कारोबार की सूचना मेरे संज्ञान में मिली तो सीधे थाना प्रभारी और बीट प्रभारी के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।पुलिस महानिरीक्षक ने कड़े रुख अपनाते हुए कहा  की किसी भी प्रकार का अवैध वसूली, बेवजह किसी आम जनता को परेशान करने वाले को बख्सा नहीं जायेगा, जिससे कि पुलिस की छवि धुमिल हो।से आने वाले व्यक्तियों का समय समय पर चेकिंग कर उस पर निगरानी रखी जाए। सरगुजा आईजी आर पी साय पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंहनिवास जाकर विधायक के स्वास्थ्य का हालचाल जाना एवं सौजन्य से मुलाकात की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...