बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

उत्तराखंड: सड़क हादसे में 3 की मौत, शोक की लहर

पंकज कपूर  
देहरादून। उत्तराखंड में हादसों में हो रही मौतों में जहां मैदानी क्षेत्र में लगातार बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं पर्वती क्षेत्र भी हादसों में पीछे नहीं दिख रहा है। लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं और इन दुर्घटनाओं में लगातार ना जाने कितनी जिंदगियां मौत के मुंह में समा गई है उत्तराखंड  मे नैनीताल जिले के दूरस्थ क्षेत्र बेतालघाट से कुछ दूरी पर बेतालघाट और रामनगर को जोड़ने वाले मार्ग में एक पिकअप वाहन गहरी खाई में जा गिरा जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई ।हादसे के कारणों का अभी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है जहां क्षेत्र में इस दुखद हादसे के कारण क्षेत्र में गमगीन माहौल है तो वहीं परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल बताया जा रहा है कब उत्तराखंड की सड़कें खून से लाल होने से रुकेगी यह कहना मुश्किल है।
फिलहाल हमारा न्यूज़ अपडेट भारत के सभी दर्शकों और साथियों से निवेदन है कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन जरूर करें और ओवर स्पीड में वाहन को ना चलाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...