शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

पटाखा फैक्ट्री में आग लगी, 11 की मौत 30 घायल

विरुधुनगर। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के अचनकुलम गांव में स्थित पटाखे के एक निजी कारखाने में शुक्रवार को भीषण विस्फोट होने से 11 मजदूरों की जलकर मौत हो गई और 30 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों और पीड़ितों के लिए मुआवजा देने का ऐलान किया है। पुलिस ने बताया कि श्री मरियम्मल पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार को दोपहर के बाद अचानक आग लग गयी। जिसके बाद कई विस्फोट हुए। उस समय मजदूर पटाखे की फैंसी वेरायटी बनाने में लगे हुए थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रसायनों को रखने के दौरान घर्षण आग त्रासदी का कारण बना। उन्होंने बताया कि आग और विस्फोटों ने दस गोदामों को तबाह कर दिया, जहां तैयार पटाखे और अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों का विशाल भंडार जमा किया गया था। शवों के बुरी तरह जल जाने के कारण मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। विरुधुनगर के जिला अग्निशमन अधिकारी के गलसन ने कहा कि सत्तूर, विरुधुनगर और शिवकाशी से दमकल घटनास्थल पर पहुंचे और एक दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पा काबू पा लिया गया। सभी घायलों को सत्तूर और शिवकाशी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिसमे से कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर है। जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जतायी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...