सोमवार, 4 जनवरी 2021

कई दिनों से पेयजल की समस्याओं से जूझते लोग

पांवटा साहिब। जहां एक और मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए के पेयजल योजनाओं की घोषणाएं करने जुटे है। वही आईपीएच विभाग के अधिकारी धरातल पर मुख्यमंत्री की मिट्टी पलीत कराने में जुटे हुए हैं। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी शहर के वार्डो में उम्मीदवार पक्ष में वोट मांगते फिर रहे हैं। वही वार्डों के लोग सुखराम चौधरी को धोबी पछाड़ देने की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि पिछले 7 दिनों से शहर के कई वार्डों में पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा वही आईपीएच विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है तथा बार-बार फोन करने पर भी नहीं जाग रहा वहीं शहर के कई लोगों ने जाकर दफ्तरों में भी सोए हुए अधिकारियों को उठाने की कोशिश की परंतु शायद काली कमाई का ज्यादा हिस्सा घटक कर अधिकारियों के पेट फूल गए हैं।तथा नशा दिमाग में चढ़ गया है ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर आई पी एच के अधिकारी शहर की जनता को तंग करने में जुटे हैं। बताया यह भी जा रहा है, किआईपीएच विभाग के अधिकारी शहर में करोड़ों रुपए की कोठियां डाल रहे हैं तथा अपने निजी बोर करवाए हुए हैं। वही विजिलेंस वी इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही करने में अभी तक नाकाम साबित हुआ है। वहीं गत दिवस अवैध बोर का भी मामला सामने आया था। क्योंकि गंदी राजनीति के चलते उन जगह बोर करा दिए गए। जहां पर बोर करवाने की जरूरत ही नहीं थी। वहीं अब बद्रीपुर इलाके के लोग दूसरों के घर से पानी भरकर लाने को मजबूर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...