सोमवार, 25 जनवरी 2021

डीएम ने बालिकाओं-महिलाओं को किया सम्मानित

बागेश्वर: बालिका दिवस के मौके पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बालिकाओं और महिलाओं को किया सम्मानित

बागेश्वर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बागेश्वर जिले में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी द्वारा बोर्ड परिक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 50 बालिकाओं और महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और 1,500 रूपयें की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बेटी एवं बेटे में कोई फर्क नहीं है। आज बेटियॉ अपनी मेहनत और परिश्रम से कई उच्च पदों और सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से ऊंचाईयों को छूते हुए अपने माता-पिता, गॉव एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों के प्रति जो गलत अवधारणा व सोच है इसे बदलने की आवश्यकता है।.इस क्षेत्र में बहुत हद तक बदलाव आ चुका है। जैसे मॉ-बाप अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दीक्षा एवं उचित मार्गदर्शन दे रहे है। हमें ऐसे माता-पिता से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनायें देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2008 से राष्ट्रीय बालिका दिवस लगातार मनाया जा रहा हैं। जिसमें बालिकाओं के अधिकारों एवं उनसे संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी हैं। तथा समाज फैली कुरीतियों को समाप्त करने व परिवर्तन लाने के लिए खुद को भी जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होने जीवन मे जो लक्ष्य निर्धारित किया है। वह लक्ष्य बडा होना चाहिए तथा उसे प्राप्त करने के लिए कडी मेहनत एवं लगन से लक्ष्य पर फोकस करते हुए उसे आसानी से हासिल किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में अपनी सुन्दर प्रस्तुतियां प्रस्तुत करने वाली बालिकाओ को 11,500 रूपयें की धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर बेटियों ने कहा कि ये उनके लिए गौरव के क्षण हैं। और इस तरह के कार्यक्रमों से उन्हें उर्जा मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...