बुधवार, 27 जनवरी 2021

फिटनेस टेस्ट के लिए प्राइवेट फिटनेस सेंटर खुला

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। गाज़ियाबाद में अब आपको गाड़ियों की फिटनेस टेस्ट कराने के लिए आरटीओ के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैं। अब सभी प्रकार की गाड़ियों के लिए प्राइवेट फिटनेस सेंटर खुल गया है। साईधाम सुपर सॉल्यूशन सेंटर नाम से खुले इस सेंटर का उद्घाटन आज प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने की। इस अवसर पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि पहले देखा जाता था कि गाड़ियों की फिटनेस आरटीओ कार्यालय में ही की जाती रही थी। गाड़ियों की फिटनेस को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती थी। जिससे घटना दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता था। इसी उद्देश्य के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गाजियाबाद में पहला प्राइवेट फिटनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया है, जो पूर्ण रूप से गाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान देगा। इसी तरह प्रदेश में अन्य जिलों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। जिससे गाड़ियों के रखरखाव और फिटनेस पर खास तौर पर ध्यान दिया जा सके। परिवहन मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए तमाम तरह के कार्य किए जा रहे हैं। आरटीओ कार्यालय गाजियाबाद की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि  गाज़ियाबाद जिले ने वह कर दिखाया है जो पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य आरटीओ कार्यालय नहीं कर पाए, यानी कि पहले के मुकाबले राज्य सरकार को ज्यादा राजस्व का फायदा पहुंचा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...