बुधवार, 13 जनवरी 2021

विकास का ढिंढोरा पीटती है भाजपा, सच अलग

आश्वासन के बाद नहीं खड़े हुए बिजली के खम्मे ना ही लगा खंडजा-भावना बिष्ट
भाजपा शासन में आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन समय से कभी कार्य नहीं होता
विकास कार्यों को लेकर ढिंढोरा पीट रही भाजपा सरकार लेकिन फिर भी विकास कार्यों के मामले में पिछड़ रहा है लोनी
 अंकित गोस्वामी  
 गाजियाबाद/लोनी। लक्ष्मी गार्डन वार्ड नम्बर 9 लगभग 1 साल से ज्यादा हो गया है। जब उत्तराखंडी समाज के लोग अपनी समस्याओं को लेकर लक्ष्मी गार्डन में ही भूख हड़ताल पर बैठे थे। लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी आज तक वार्ड नंबर 9 में समस्या ज्यों की त्यों है। उत्तराखंड के समाज के लोगों की मुख्य समस्याओं थी, बांस की बल्लिया गाड़ कर घरों तक तार को ले जाना, तब बिजली का इस्तेमाल कर पाना था। और दूसरी समस्या थी खरंजा टूटा होने के कारण बरसात में खंरजे पर पानी भर जाना।
आपको बता दें कि अक्टूबर 2019 में बिजली के खम्बों और खंडजो को लेकर उत्तराखंड समाज के लोग इन्हीं दोनों समस्याओं को लेकर काफी शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तब लक्ष्मी गार्डन में भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। उस समय कोई भी अधिकारी सुध लेने नहीं पहुचा था। लेकिन उस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि भूख हड़ताल पर बैठे लोगों के बीच पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्दी आपके यहां बिजली के खंभे भी लग जाएंगे और खड़ंजा भी बन जाएगा। लेकिन आज तक ना तो बिजली के खंबे लगे और ना ही खड़ंजा बना। जबकि इस विषय को लेकर आम आदमी पार्टी की नेत्री भावना बिष्ट ने कई बार क्षेत्रीय विधायक को भी अवगत कराया। इस पर आज तक अमल नहीं हुआ। वहीं, आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट से बात करने उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में विकास के दावे तो हो रहे हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं हो रहा है और बाकी लोगों को काम के लिए आश्वासन तो दे दिया जाता है। लेकिन उसके बाद काम सालों साल नहीं होता। और क्या बताया जाए हमारे ही वार्ड में कुछ समय पहले हमारे ही समाज के लोग हमारे साथ भूख हड़ताल पर बैठे थे। लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा हमें आश्वासन तो दे दिया गया था।लेकिन आज तक काम नहीं हुआ तो क्या समझा जाए भाजपा सरकार में कि सिर्फ दावे होते हैं लेकिन काम नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...