रविवार, 10 जनवरी 2021

यूपी: लखनऊ-प्रयागराज समेत कई ट्रेनें बहाल की

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। रेलवे ने हरिद्वार कुंभ को देखते हुए जनता समेत कई ट्रेनों को सोमवार से बहाल की। कोरोना की वजह से रद्द चल रही लखनऊ प्रयागराज जनता एक्सप्रेस रोजाना चलेगी। साथ ही प्रयागराज संगम हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के संचालन की भी हरी झण्डी मिल गई है। इस बार कई ट्रेनें लखनऊ से होते हुए ऋषिकेश तक जाएगी। ताकि ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों को हरिद्वार के आगे सड़क मार्ग से नहीं जाना पड़े। ट्रेन 04209 प्रयागराज से रोजाना दोहपर 3ः30 बजे चलकर कुंडा 4ः20 बजे ऊंचाहार 4ः45 बजेए रायबरेली, हरीचंद्रपुर ,बछरावां निगोहा होकर शाम 7ः30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04210 लखनऊ से सुबह 7ः30 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। ट्रेन 04230 ऋषिकेश से 11 जनवरी से हर सोम बुध व शुक्रवार को दोपहर 3ः20 बजे रवाना होकर रात 1ः35 बजे लखनऊ होते हुये सुबह 7ः25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04229 प्रयागराज से सप्ताह में तीन दिन हर रविवार मंगलवार व गुरुवार को रात 11ः35 बजे रवाना होकर प्रतापगढ़ अमेठी व रायबरेली के रास्ते सुबह पांच बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से ट्रेन बरेली मुरादाबाद हरिद्वार के रास्ते मोतीचूर रायबाला होकर दोपहर 2ः35 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी।

वाराणसी से देहरादून वाया लखनऊ ट्रेन शुरू
वाराणसी से लखनऊ होकर देहरादून जाने वाली दून एक्सप्रेस ट्रेन भी 10 जनवरी से शुरू हो गई। यह ट्रेन वाराणसी से सुबह 8ः25 बजे चलकर शाम 4ः25 बजे लखनऊ होते हुए दूसरे दिन तड़के 6ः30 बजे देहरादून पहुंचेगी। वापसी में 04266 ये ट्रेन 11 जनवरी से देहरादून से रोजाना शाम 6ः15 बजे चलकर सुबह 7ः50 बजे लखनऊ होते हुए दोपहर 3ः40 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...