गुरुवार, 21 जनवरी 2021

हापुड़: दुकानदारों से की जा रही अवैध वसूली

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। गुरुवार को एससी विभाग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी दिल्ली रोड स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। नरेश कुमार भाटी ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को बताया कि जनपद हापुड़ में गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी में आढ़ती दुकानदारों के बाहर कुछ सब्जी व फल बेचने वाले ठेला लगाते हैं। जहां कृषि मंडी समिति के ठेकेदार द्वारा सब्जी व फल बेचने वाले ठेले दुकानदारों से 50 रुपए रोजाना के हिसाब से अवैध उगाही की जा रही है। आरटीआई ऑफ़ इंडिया एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष विजय पाल सिंह जाटव ने पत्र के माध्यम से बताया है कि कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा ठेकेदार को मंडी में केवल आढ़तियों और कैंटीन चलाने वाले दुकानदारों पर उगाही करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। आढ़तियों के बाहर सब्जी व फल का ठेला लगाने वाले दुकानदारों से उगाही करने की कोई स्वीकृति कृषि मंडी समिति द्वारा नहीं दी गई है। सब्जी व फल का ठेला लगाने वाले दुकानदार जब इस अवैध उगाही का विरोध करते हैं तो उन्हें मंडी समिति के ठेकेदार द्वारा धमकाया जाता है। यहां तक कि ठेकेदार द्वारा ठेला लगाने वाले दुकानदारों को पीटा भी गया है। इस मामले की शिकायत नजदीकी थाने पर करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। नरेश कुमार भाटी ने  कहा है कि कृषि मंडी समिति के ठेकेदार द्वारा ठेला लगाने वाले दुकानदारों से अवैध उगाही व उन्हें धमकाने पीटने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जाएं।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है और कहा है कि इस मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...