मंगलवार, 19 जनवरी 2021

विभागीय कार्यालय-विद्यालयों का औचक निरीक्षण

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। उप-जिलाधिकारी (सदर) देवेंद्र पाल सिंह ने गाज़ियाबाद के 3 सरकारी विद्यालयों और बेसिक शिक्षा विभाग के ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में उपस्थिति रजिस्टर चेक कर शिक्षकों को डयूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। स्कूल में शिक्षकों से लेकर अधिकारी नहीं मिले। एसडीएम ने मौके पर फोन के जरिए सभी अधिकारियों की लोकेशन मंगाई। एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय कविनगर पहुंचे। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र कार्यालय और रजापुर-2 के कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। एसडीएम ने स्कूलों में शिक्षकों व अधिकारी-कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। रजिस्टर में सभी की उपस्थिति मिली। उन्होंने स्कूल में शिक्षकों को उपस्थित होने और बच्चों की पढ़ाई को लेकर गंभीरता से कोर्स पूरा कराने के निर्देश दिए। स्कूल में कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित रहने और क्षेत्र में जाने पर उसकी जानकारी रजिस्टर में दर्ज करने के भी निर्देश दिए। एडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह ने रात में नगर निगम द्वारा बेआसरा नागरिकों के लिए बनाए गए शेल्टर होम में निरीक्षण किया। अर्थला स्थित शेल्टर होम में निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मौके पर कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनेटाइजर और हाथ धोने के लिए साबुन आदि रखने के निर्देश दिए। एसडीएम सदर को अर्थला शेल्टर होम में रात में ठहरे 12 लोग मिले। शेल्टर होम में कंबल, गद्दे, बेडशीट व तख्त पर्याप्त मिले। वहीं, शेल्टर होम में साफ-सफाई और पानी आदि की व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए मौके पर कर्मचारियों को निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...