शनिवार, 16 जनवरी 2021

कौशाम्बी: आरके मणि को लगा पहला टीका, वैक्सीन

संतलाल मौर्य 

कौशाम्बी। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद में देश के प्रथम चरण के कोविड टीकाकरण का आरम्भ हुआ। हॉस्पिटल के कोविड-19 प्रबंधन एवं स्ट्रेटजी के निदेशक डॉक्टर आरके मणि ने प्रथम रजिस्ट्रेशन कराया और टोकन नंबर एक के साथ उनको सबसे पहला टीका लगाया गया। जिला प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम द्वारा टीकाकरण का संचालन किया गया। साथ ही यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के ही अन्य डॉक्टरों डॉ. पायल अग्रवाल जो कि एक डेंटिस्ट हैं। डॉ. अमित शर्मा जो हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. मीनाक्षी शर्मा जो स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं एवं अन्य डॉक्टरों एवं स्टाफ ने भी कोविड-19 का टीका लगवाया। डॉ. आरके मणि ने यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी टीकाकरण बूथ पर सबसे पहले टीका लगवाया और कहा कि वह गर्व महसूस कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि अब हम कोविड पैंडेमिक से निपटने के लिए कदम आगे बढ़ा रहे हैं। डॉ. मणि ने कहा कि वह सबसे पहले टीका लगवा कर अपनी ड्यूटी अदा कर रहा हूँ, उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते उन्हें समाज के लिए अग्रणी बनना है क्योकि जब हम डॉक्टर सुरक्षित रहेंगे तो हमारे आस पास के लोग सुरक्षित रहेंगे, डॉक्टर एक दिन में सैकड़ों मरीजों को मिलता है और यदि वह संक्रमित हो गया तो कई लोगों को संक्रमित कर सकता है इसलिए डॉक्टर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स को पहले टीकाकरण की बहुत महत्तम है। डॉ. पायल अग्रवाल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक एवं भावुक क्षण है क्योंकि हम टीका लगवा पा रहे हैं किन्तु हमने अपने करीबी लोगों को कोविड की वजह से खोया है। डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और अब हम फिर से निडर हो कर मरीजों की सेवा में लग सकते है। डॉ मीनाक्षी शर्मा ने उत्साह पूर्वक टीका लगवाया और साथ ही कहा कि सभी डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ, फ्रंटलाइन हेल्थ्केयर वर्कर्स को भी बिना डरे यह टीका लगवाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...