बुधवार, 27 जनवरी 2021

सार्वजनिक रूप से जिम्मेदारी ली, दुख जाहिर किया

लंदन। ब्रिटेन में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या पिछले साल महामारी के चरम पर पहुंचने के बाद से एक लाख के आंकड़े को पार कर गई। इसे लेकर पीएम बोरिस जॉनसन ने सार्वजनिक रूप जिम्मेदारी लेते हुए दुख जाहिर किया है। इन मौतों से दुखी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि ‘मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मुझे इन मौतों का बहुत दुख है। मैं उन सभी के प्रति संवेदना जताना चाहता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मां-बाप, भाई-बहन और बेटे-बेटियों को को खोया है।’ उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘हमारे मंत्रियों ने इस पर काबू करने के लिए हरसंभव प्रयास किया।’ साथ ही कहा कि ‘मृतकों के परिजनों का दुख कम नहीं किया जा सकता।’ उन्होंने कहा, ‘इस घटना के बाद देश के पास इससे सबक सीखने, सोचने और सुधार का मौका है। राहत की बात है कि वैक्सीन के आने के बाद अब मामलों में कमी आई है।’ राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मृत्यु आकलन प्रमाणपत्र आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है कि पिछले साल से अब तक करीब 1,04,000 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस हॉपसन ने कहा, यह दुखद है कि हम कोविड-19 से अब एक लाख से अधिक मौत होने का आंकड़ा देख रहे हैं। टीकाकरण के लिए प्रभारी मंत्री नदीम जहावी ने कहा, हम चाहते हैं कि सभी समुदाय मुफ्त टीकाकरण के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए टीका लगवाने के लिए आगे आएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...