शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

गूगल ने अपना सर्च इंजन बंद करने की धमकी दी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। गूूगल ने ऑस्‍ट्रेलिया में अपना सर्च इंजन बंद करने की धमकी दी। धमकी के बाद आस्ट्रेलिया में हड़कंप मच गया है। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया सरकार और गूगल के बीच ‘मीडिया पेमेंट लॉ’ को लेकर करीब एक महीने से गतिरोध चल रहा है। अब गूगल ने ऑस्‍ट्रेलिया सरकार को देश में अपना सर्च इंजन पर रोक लगाने की धमकी दे दी है। गूगल ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर उसे लोकल न्यूज पब्लिशरों को भुगतान करने के लिए मजबूर किया जाता है तो कंपनी अपना सर्च इंजन देश में बंद कर देगी. वहीं ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि वह धमकियों पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं।

इससे पहले गूगल ने सर्च में ऑस्‍ट्रेलिया न्यूज वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया था. इस पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कहा था कि गूगल को हमारा कंटेंट पर रोक लगाने की बजाय उसके लिए भुगतान करने पर ध्यान देना चाहिए।

दरअसल, गूगल और ऑस्‍ट्रेलिया सरकार के बीच मीडिया भुगतान कानून को लेकर गतिरोध चल रहा है. ऑस्‍ट्रेलिया की सरकार इस कानून के मसौदे पर काम कर रही है। 

इस कानून के तहत गूगल और फेसबुक दोनों को लोकल मीडिया कंपनियों की खबरें अपने सर्च इंजन पर दिखाने के लिए भुगतान करना पड़ सकता है। संसद में अभी इस कानून पर बहस चल रही है। जल्द ही इस पर वोटिंग भी हो सकती है ऑस्‍ट्रेलिया सरकार के इस कानून का गूगल, फेसबुक के अलावा दूसरी टेक कंपनियां भी विरोध कर रही हैं। 

गूगल ने चेताया है कि अगर सरकार ने उसे मीडिया कंपनियों को भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया, तो ऑस्‍ट्रेलिया में फ्री सर्च सेवाओं को वापस लिया जा सकता है। फिर यहां के लोगों को गूगल का इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...