शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

श्रद्धालुओं के लिए 'खिचड़ी' प्रसाद की व्यवस्था की

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जनपद की अतिथिदेवोभव: एवं गंगा-यमुनी तहजीब की परम्परा के अनुरूप गुरूवार को मकर संक्रांति स्नान पर्व पर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एशोसिएशन की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी प्रसाद की व्यवस्था की गयी।  कोविड-19 की गाइड लाइन अनुपालन कराते हुए मास्क लगाकर एवं लाइन में दो गज की दूरी बनाकर लोगों को खिचड़ी प्रसाद एवं वितरण अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एशोसिएशन के चेयरमैन सुरेश सिंह तोमर व महानगर अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह,अमित कुशवाहा,संतोष सिंह, सुधीर वर्मा ,प्रदीप केसरवानी , विदेश प्रकोष्ट हसन नकवी,श्रमती अनीता के साथ सभी कर्मचारियों  ने मिलजुलकर श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद एवं मास्क सेनिटाइजर वितरित किया। इस अवसर पर चेयरमैन सुरेश सिंह तोमर ने कोरोना काल पर चर्चा करते हुए सभी सदस्यों प्रदाधिकरियों को कोविड-१९ के पालन व मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के पालन करने के निर्देश दिये और शपथ ग्रहण व राष्ट्रीय गान के साथ अपनी बात को समाप्त किया। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महानगर अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिेह ने कहा कि प्रयाग की गौरवमयी परम्परा अतिथिदेवोभव: की रही है। शुक्रवार से से नही अनादि काल से रही है। इसी परम्परा को जीवंत बनाये रखने के उद्देश्य से माँ त्रिवेणी की गोद में आये हुए सभी श्रद्धालुओं का अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एशोसिएशन और हमारी प्रयागराज की पूरी टीम उनका स्वगत करती है। आए हुए श्रद्धालुओं से अपील करते है कि मास्क जरूर लगाएं, और दो गज दूरी का पालन जरूर करें। कार्यक्रम के अयोजन दिनेश केसरवानी ने हर वर्ष करी तरह इस वर्ष भी खिचड़ी प्रसाद की व्यवस्था का अयोजन किया और इस मौके पर महामंत्री लल्लन मिश्रा,सैन्य प्रकोष्ठ अध्यक्ष  इन्द्रजीत राय व युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष अभिनव केसरवानी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हर्षिता गुप्ता तथा अन्य सैकेडों लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...