सोमवार, 25 जनवरी 2021

अधिकारियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ली

अश्वनी उपाध्याय         

गाजियाबाद। देश भर में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गाजियाबाद में अधिकारियों ने मतदाता दिवस पर ली जाने वाली शपथ ली। मतदाता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। सीडीओ अस्मिता लाल ने कहा कि भारतीय संविधान के मुताबिक जनता ही इस अनूठे लोकतंत्र की बुनियाद है। जहां जनता सरकार को चुनती है। भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 7वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस सेलीब्रेट कर रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों की मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को एक अच्छा साफ-सुथरी छवि का प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान के लिए जागरूक करना है। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम मतदाताओं को सशक्त, सचेत, सुरक्षित और जागरूक बनाना है। मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी 2011 से शुरू हुआ था। इस दिन तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ किया। इसका आरंभ 1950 में चुनाव आयोग के 61वें स्थापना दिवस पर हुआ। साल 2011 के पहले यह दिन अस्तित्व में नहीं था। इस मौके पर एडीएम प्रशासन संतोष वैश्य, एडीएम वित्त यशवर्धन श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रवर्धन शर्मा के अलावा स्कूली बच्चें और अध्यापकगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...