शनिवार, 16 जनवरी 2021

दान: ब्याज का पैसा, मोदी भी नहीं पकड़ पाएंगे

संदीप मिश्र  

रायबरेली। सरेनी से पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ 11 लाख रुपए दान देकर देश के बड़े दानवीरों में अपना नाम शामिल कर लिया है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी धर्म एक समान है। हिंदू होते हुए भी मैं धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखता हूं। इसके लिए भले ही हिंदूवादी नेता मुझसे नाराज ही क्यों न हो। 

पूर्व विधायक ने आगे कहा कि अगर लोग आए तो अयोध्या में जो जगह निर्धारित हुई है वहां पर मस्जिद निर्माण के लिए भी मैं 50 लाख रुपए दान करूंगा। उधर श्री सिंह के बयान से जुड़ा एक दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व विधायक साफ तौर पर कह रहे हैं कि उन्होंने जो रकम दान की है वह दो नंबर की है जिसे नरेंद्र मोदी भी नहीं पकड़ सकते। श्री सिंह से जब मीडिया कर्मियों ने दो नंबर के पैसे के बारे में सवाल किया तो उन्होंने बताया कि वह ब्याज का काम करते हैं और उन्होंने संकल्प लिया है कि जो भी दो नंबर का पैसा आएगा उससे वह लोगों की मदद करते रहेंगे। 

आपको बता दें कि सुरेंद्र सिंह इससे पहले कई बार दो से तीन करोड़ रूपया तक की रकम दान कर चुके हैं जिसमें काफी पैसा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी को भी दान किया है इस बार अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ ₹11 लाख रुपए दान देकर देश के बड़े दानवीरों में उन्होंने अपना नाम शामिल कराया है। यह रकम श्री सिंह ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पक्ष में चेक द्वारा जारी की है, जो जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...