बुधवार, 27 जनवरी 2021

न्यू स्टार्ट को 5 सालों तक बढ़ाने की 'उत्सुकता'

वाशिंगटन डीसी/ मास्को। अमेरिकी राष्ट्रपति, जो बाइडन और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने हथियारों को कम करने वाले अहम समझौते समेत तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। वाइट हाउस की प्रेस सेक्रटरी जेन साकी ने यह जानकारी दी। वाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में बताया गया। ‘राष्ट्रपति बाइडन ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की। उन्होंने न्यू स्टार्ट को 5 सालों तक बढ़ाने की दोनों देशों की उत्सुकता पर बातचीत की। दोनों नेता इस पर सहमत हुए कि उनकी टीमें 5 फरवरी तक इस संधि को विस्तार देने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें।’ वाइट हाउस ने बताया कि दोनों नेताओं में इसके अलावा हथियार नियंत्रण से लेकर सुरक्षा से जुड़े तमाम मसलों पर चर्चा हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान जोर दिया कि अमेरिका यूक्रेन की संप्रभुता का मजबूती से समर्थन करता रहेगा। इस दौरान बाइडन ने पुतिन के सामने कुछ ऐसे भी मुद्दों को उठाया। जिससे रूस असहज होता रहा है। उन्होंने रूस के विपक्षी नेता अलेस्की नवलनी को जहर दिए जाने और बाद में गिरफ्तार किए जाने, 2020 के अमेरिकी चुनाव में दखल, अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की हत्या पर कथित तौर पर रूस की तरफ से इनाम रखे जाने जैसे मुद्दों पर चिंता जताई। अमेरिका के वाइट हाउस  की तरफ से जारी बयान में कहा गया है। ‘राष्ट्रपति बाइडेन ने यह स्पष्ट किया कि अमेरिका अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए मजबूत कार्रवाई करेगा। अगर रूस के किसी कदम से अमेरिका या उसके सहयोगियों को नुकसान पहुंचता है तो जवाब में यूएस कड़े कदम उठाएगा।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...