सोमवार, 18 जनवरी 2021

अयोध्या: 2 दिन के अंदर मिलें 100 करोड़ रुपये

राम मंदिर में हो रहा है दिल खोलकर दान, 2 दिन के अंदर मिले 100 करोड़ रूपए

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकरट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी, कि भक्त दिल खोलक दान कर रहे हैं। मंदिर के निर्माण हेतु श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 2 दिन के अंदर ही 100 करोड़ रुपये का दान मिल चुका है। महासचिव ने बताया कि दान को लेकर डाटा नहीं मिल पाया है। लेकिन कार्यकर्ताओं से मिली रिपोर्ट के अनुसार अब तक 100 करोड़ रुपए इकट्ठा हो चुके हैं।
अक्षय कुमार ने भी दिया योगदान...
दरअसल, विश्व हिंदू परिषद ने 15 जनवरी से मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में सहयोग अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत राम भक्तों से राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए सहयोग लिया जा रहा है। अभिनेता अक्षय कुमार ने सहयोग करते हुए अपने प्रशंसकों से भी योगदान देने का आग्रह किया है। कुमार ने अभिनेता ने ट्वीट कर बताया कि यह बहुत खुशी की बात है कि श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण अयोध्या में शुरू हो गया है …अब हमारी योगदान देने की बारी है। मैंने शुरुआत कर दी है। आशा है कि आप भी इसमें शामिल होंगे। जय सियाराम।
राष्ट्रपति ने दिए 5 लाख...
वहीं इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के परिवार ने मंदिर के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये से अधिक का योगदान दिया। सबसे बड़ा योगदान रायबरेली जिले के बैसवाड़ा के तेजगांव के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह का रहा जिन्होंने विहिप के उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय को 1,11,11,111 रुपये का चेक प्रदान किया। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) राम मंदिर निर्माण आंदोलन में सबसे आगे रही है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास ने मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित करने के लिए विहिप को अधिकृत किया है।
मंदिर निर्माण के लिए देश भर से मिल रहा दान
खबरों के अनुसार, देश भर में राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों द्वारा भी योगदान दिया गया है। विहिप के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से भी मुलाकात की और मंदिर के निर्माण के लिए दान के रूप में 1.21 लाख रुपये प्राप्त किए, जबकि राज्य के मुख्यमंत्री ने भी 1.51 लाख रुपये का योगदान दिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और उत्तर प्रदेश और झारखंड के राज्यपालों ने भी विहिप के प्रतिनिधिमंडलों को अपना योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...