गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू की

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू, परीक्षा केंद्र बनाने के लिए मांगी गई जानकारी


लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सेंटर के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इसमें मानकों की गलत जानकारी देने वाले स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबंधक पर कार्रवाई होगी। सेंटर बनाए जाने की सूची से भी बाहर कर दिया जाएगा।
स्कूलों का निरीक्षण कर टीम मानकों का सत्यापन करेगी। ऑनलाइन दी गई जानकारी गलत मिलती है तो टीम प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करेगी। इस बार भी वॉइस रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे और 30 दिन तक रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखने वाली डीवीआर की व्यवस्था करनी होगी। स्कूलों की लोकेशन के लिए जियो टैगिंग होगी, जिसका मोबाइल एप परिषद की वेबसाइट पर अपलोड है।
प्रधानाचार्य अपने स्कूल परिसर से आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करेंगे तो स्कूल की लोकेशन सीधे परिषद की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी। आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में सेंटर के लिए मानकों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। डीआईओएस ने बताया कि मानक पूरे न करने वाले स्कूल सेंटर नहीं बनेंगे. इसके अलावा सामूहिक नकल कराने वाले, सचल दल से अभद्रता करने, स्कूल में हंगामा और उपद्रव करने वाले भी सेंटर नहीं बनाए जाएंगे।                                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...