शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

उत्तराखंडः 21 से शुरू होगा विधानसभा सत्र

उत्तराखंड- इस तारीख से शुरू होगा विधानसभा सत्र, राजभवन से मिली मंजूरी


पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखंड में शीतकालीन विधानसभा सत्र के कार्यक्रम को राज्यपाल द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई है विधानसभा की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 21 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित किया जाएगा। सत्र 21 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच आयोजित होगा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि अभी तक विधायी से जो जानकारी मिली है उसमें अनुपूरक बजट का जिक्र नहीं है सरकार ने सिर्फ विधायी कार्यक्रम की जानकारी दी है।


इस बार के विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने विभागों से संबंधित सवालों का जवाब देंगे सत्र सोमवार को शुरू हो रहा है और सोमवार के दिन मुख्यमंत्री द्वारा अपने विभागों के संबंधित सवालों के उत्तर का है इसके अलावा मंगलवार को सतपाल महाराज और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और बुधवार को वन मंत्री हरक सिंह रावत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक इसके अलावा कोरोनावायरस कोविड-19 को लेकर भी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा है कि व्यापक इंतजाम किए जाएंगे।                               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...