बुधवार, 2 दिसंबर 2020

ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, 3 की मौत

बजरी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, दो बच्चों सहित तीन की मौत


नूंह। ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा हरियाणा के जिला नूंह के खंड के पिनगवां-लुहिंगा कला रोड पर गांव जाख के पास हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मंडीखेड़ा भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पुनहाना खंड के गांव जमालगढ़ निवासी पप्पू पुत्र अब्दुल रहीम अपनी ससुराल नगीना खंड के गांव बदरपुर से अपनी पत्नी जेबुना, बेटी और भांजे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव आ रहा था। जब वह पिनगवां- लुहिंगा कला रोड पर गांव जाख़ के नजदीक पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार से आ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
जिससे पप्पू मोटरसाइकिल से उछलकर दूर जा गिरा जबकि उसकी 42 वर्षीय पत्नी जेबुना और 8 साल का भांजा और 6 साल की बेटी की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जैसे ही घटना हुई तुरंत जाख़ गांव के लोगों ने परिवार की मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। गांव वालों ने फोन कर पुलिस को इस हादसे की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।                                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...