मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

शांतिपूर्ण ढंग से हुआ एमएलसी मतदान

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जनपद में आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। जनपद में 60 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।  एमएलसी चुनाव में शिक्षक सीट के लिए मेरठ खंड से 15 उम्मीदवार मैदान में है।  वही स्नातक सीट के लिए मेरठ खंड क्षेत्र से 30 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जोकि प्रदेश में सबसे अधिक है।


गाजियाबाद की बात करें तो स्नातक के लिए 59 स्थानों पर वोट डाले जा रहे हैं।. वहीं शिक्षक के लिए 13 स्थानों पर वोट डाले जा रहे हैं. बीजेपी से स्नातक उम्मीदवार दिनेश गोयल ने सुबह के समय अपने मत का प्रयोग किया। जीत की कामना के लिए प्रत्याशी भगवान के द्वार पर भी पहुंच रहे हैं। दिनेश गोयल सुबह दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे।



अभी तक किसी घटना की सूचना नहीं


खबर लिखे जाने तक गाज़ियाबाद जिले के किसी भी मतदान केंद्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुबह 10 बजे तक स्नातक खंड के लिए 6.26 तथा शिक्षक खंड के लिए 7.43 प्रतिशत मतदान हुआ है।  आशा की जा रही है कि दोपहर होने तक मतदान की प्रक्रिया में तेजी आएगी। सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड 19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।                             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...