मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

सपाइयों ने ट्रेन रोकी, बाजार बंद कराये

भारत बन्द पर कहीं ट्रेनो को रोकने कहीं बाज़ार बन्द कराने निकले सपाईयों से पुलिस की झड़प-गिरफ्तारी के बाद ले जाए गए पुलिस लाइन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। केन्द्र सरकार के काले कृषि क़ानून के विरोध में किसानों द्वारा भारत बन्द के आहृवान पर 20 दलों के संयुक्त विपक्षी पार्टीयों का समर्थन रहा।तमाम व्यापारिक संगठनों अधिवक्ताओं व छोटे बड़े दलों ने भाजपा के कुशासन अन्नदाताओं को भिषड़ ठण्ड की परवाह न करते हुए कृषि कानून के द्वारा अडानी और अमबानी जैसे पूंजीपतियों को लाभ पहोँचाने की खातिर लाए गए कृषि बिल के विरोध में भारत बन्द का आहृवान किया था।समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे बड़ी संख्या मे सपाईयों ने सिविल लाइन में दूकान बन्द खरवाने निकले तो सुभाष चौराहे पर शान्तिपूर्वक दूकान बन्द करवाने के दौरान पुलिस ने रोकने का प्रयास किया।नेताओं के साथ धक्का मुक्की की गई।जिससे चौराहे पर अफरा तफरी के बीच पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन ले गई।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार वरिष्ठ सपा व व्यापारी नेता विनोद चन्द्र द्वबे के आवास से सपाई दूकानो को बन्द कराते हुए सुभाष चौराहे पहोँचे जहाँ पहले से मौजूद पुलिस कर्मीयों ने सपाईयों को रोकने का प्रयास किया और जब सपाई आगे बढ़ते रहे तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सै०इफ्तेखार हुसैन,पूर्व सांसद नागेन्द्र पटेल,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल,विनोद चन्द्र द्वबे,कमल सिंह यादव,कृष्णमूर्ति सिंह यादव,महबूब उसमानी,के के श्रीवास्तव,चन्द्रशेखर तिवारी,राकेश यादव,निर्मला यादव,इन्दू यादव,निशा शुक्ला,मीना तिवारी,मशहद अली खाँ,मो०ज़ैद,संतलाल वर्मा,अंकित विश्वकर्मा आदि लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया गया।वहीं करछना के विधायक व पूर्वमंत्री कुंवर उज्जवल रमण सिंह को नैनी के फूलमंडी से हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया।उनके साथ वरिष्ठ नेता शुएब खाँ,अल्पसंख्यक सभा के निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष मो० इसराइल,किताब अली,वज़ीर खाँ,मोइन हबीबी,मो०अज़हर आदि नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया।इलाहाबाद विश्वविधालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिचा सिंह ने मुण्डेरा में किसानो को लेकर भारत बन्द पर विरोध स्वरुप सड़क पर उतर कर केन्द्र सरकार के खिलाफ आवाज़ बुलन्द की।भारत बन्द को लेकर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष सन्दीप यादव,मुशीर अहमद,बलवन्त यादव,विकास यादव बालाजी,राजेश यादव,अरुण यादव,अमित यादव शीबू,सौरभ यादव रामा सहित अन्य सपा कार्यकर्ताओं ने प्रयाग स्टेशन पर बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस को घन्टो रोके रखा और कृषि कानून को ले कर किसानो के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए मोदी और योगी सरकार पर जम कर हमला बोला।ट्रेन को रोकने की खबर लगते ही भारी पुलिस बल ने पहोँच कर सभी सपाईयों को गिरफ्तार कर लिया।फाफामऊ में समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद व निर्वतमान महानगर उपाध्यक्ष महावीर यादव के साथ अन्य सपाईयो को दूकान बन्द करवाने निकलने पर गिरफ्तार कर थरवई थाना ले जा कर रखा गया। वही कीडगंज में मो०ग़ौस,रॉबिन लोहिया,राजेश यादव,श्यामू यादव,मंजू यादव आदि ने कीडगंज, कोठापार्चा,बहादुरगंज,हटिया आदि में सपाई झण्डे और और लाल टोपी पहन कर काला कानून वापिस लो का नारा बुलन्द करते हुए दूकानों को बन्द करवाया।कीडगंज पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई। करैली में पार्षद फज़ल खान,अकबरपुर,नूर उल्ला रोड में पार्षद अब्दुल समद,रौशन बाग़ में पार्षद रमीज़ अहसन ने सपाईयों के साथ घूम घूम कर दूकानदारों से दूकान बन्द रखने की अपील की। राममूरत यादव नाटे चौधरी,त्रिभूवन सिंह यादव,विक्रम पटेल,मो०आज़म,दिलीप यादव,रवि सिंह यादव,आशीष पाल,सुधीर निषाद,सुमित यादव आदि भी अन्य क्षेत्रों से गिरफ्तार किए गए।
नज़र बन्द रखने को रात भर पुलिस घर घर छानती रही सपाईयों को
अखिलेश यादव के आहृवान पर ७ दिसम्बर को किसान रैली में शहर सहित ग्रामीण इलाक़ों में जिस प्रकार सपाई गली कूचों से निकल कर विरोध जताते रहे इससे बौखलाई पुलिस ने रात भर सपाईयों को घरों में क़ैद रखने को गली गली की खाक छानी।सपा प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार खुफिया विभाग सहित तमाम क्षेत्रों की पुलिस ने सपाईयों को टटोलती रही के वह भारत बन्द के दौरान क्या करने वाले हैं। रात भर फोन घनघनाते रहे।सहालग के कारण ज़्यादातर लोग शादि विवाह मे गए हुए थे तो वहीं कुछ सपाईयों के घरों के बाहर पुलिस ने रात भर पहरा दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...