शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

पूर्व विधायक व पूर्व सांसद पर मामला दर्ज

अलीगढ। सपा में हाल ही में शामिल हुए पूर्व विधायक जमीरउल्लाह खान और पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह पर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज हुई है | सपाइयों के स्वागत और शहर में जुलूस निकाले जाने को लेकर पुलिस ने इसे कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन माना है। इसे लेकर पूर्व विधायक जमीरउल्लाह, पूर्व सांसद चौ.बिजेंद्र सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इशहाक सहित तमाम सपाइयों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा क्वार्सी थाने में लिखा गया है।


 

 

 


इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटेलाल के अनुसार कोविड काल में बिना अनुमति जुलूस निकालने और स्वागत के दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और न कोरोना गाइड लाइन का ध्यान रखा गया। इसे लेकर निषेधाज्ञा उल्लंघन, महामारी अधिनियम के तहत पूर्व विधायक जमीरउल्लाह, पूर्व सांसद चौ.बिजेंद्र सिंह, सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इशहाक, गुलिस्ताना, संजू, आशू, बबलू होल्कर, राशिद, संतोष यादव, शेर मोहम्मद, प्रवेश यादव, सरताज, हिमांशु रावत, उमेश, आदित्य जुनूनी, जैकी ठाकुर, इसरार, अफजाल पार्षद सहित 31 नामजद व अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।कोरोना पुलिस नोडल एसपी क्राइम डॉ. अरविंद के अनुसार इनके द्वारा जहां से जुलूस निकाला गया है, वहां से लेकर क्वार्सी तक की गतिविधियों की जानकारी की जा रही है। कहीं और भी यह तथ्य सामने आएगा तो वहां भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।                               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...