बुधवार, 9 दिसंबर 2020

किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया, सौंपा ज्ञापन

आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी। किसान विरोधी कानून को वापस किये जाने के विरोध में किसानों ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम धौरहरा को ज्ञापन सौंप कर किसानों की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। मंगलवार को तहसील धौरहरा क्षेत्र के टॉपर पुरवा में सिख समुदाय व अन्य किसानों ने किसान आंदोलन के समर्थन में शांति पूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया और भारत सरकार द्वारा बनाये गए किसान विरोधी बिल को वापस कराने को लेकर एसडीएम धौरहरा एस. सुधाकरन को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। दिए गए ज्ञापन में किसानों ने कहा कि कोरोना काल मे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है किसानों की आमदनी दोगुनी होने की बजाय किसान कर्ज में डूब गया है जो भारत सरकार ने किसान विरोधी काले कानून बनाये है जो किसानों के विरोध में है जिससे किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर है। किसानों ने मांग की किसान विरोध तीनो बिल वापस लिये जाए। गन्ने की पत्ती और पराली जलाने पर जो प्रतिबंध है उसे हटाया जाए और कोई दूसरा समाधान निकाला जाए। किसानों की सभी समस्याओं से निजात दिलाई जाए।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...