रविवार, 6 दिसंबर 2020

कौशाम्बीः अधिकारियों की लापरवाही का दंश

जाम के झाम और लोडर ड्राइवर की लापरवाही से बालक गंभीर घायल


कौशाम्बी। नगर पंचायत अझुवा शायरी माता से अझुवा बस्ती तक 870 मीटर सड़क का 96 लाख से अधिक रुपये से सड़क पुनर्निर्माण हो रहा है। जिसमे 3 मीटर सीसी मार्ग और दोनों तरफ डेढ़ मीटर इंटरलॉकिंग सहित सीमेंटेड नाली प्रस्तावित है। निर्माण भी हो रहा लेकिन गुणवत्ता तो छोड़िए सीसी मार्ग निर्माण करने के बाद महीनों बीते इंटरलॉकिंग का कार्य बंद है। एक चार पहिया के साथ मे मोटरसाइकिल निकलने में भी दिक्कत होती है। ठेकेदार द्वारा सर्विस रोड नहीं बनाई गई है। जिससे निकलने वालों को दिक्कतों से जूझना पड़ता है। लोगों का कहना है, कि यदि संबंधित ठेकेदार गिट्टी डलवा दे तो समस्या से छुटकारा मिल जाये आये दिन प्रतिदिन पहले हम निकलेंगे की होड़ में विवाद मारपीट गाड़ियों का एक दूसरे में धक्का लगना आम बात हो गयी है। शीघ्र निकलने की होड़ में कई लोग चुटहिल हो चुके हैं, कई बार जमकर गाली गलौज मारपीट हो चुकी है। फिर भी जिम्मेदारों की कान में जू नही रेंग रही स्थानीय निवासियों ने अपने क्षेत्रीय विधायक से भी अनुरोध किया एक बार सड़क की गुणवत्ता परखें वहीं पुलिस प्रशासन भी कभी कभी फोटो सेंसन करवाकर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेते हैं। इसी जाम के झाम से आज एक बच्चे आनंद कुमार रैदास उम्र लगभग 12 वर्ष पुत्र सन्तलाल निवासी ग्राम सभा सांखा जो अपनी माँ गीता देवी के साथ नगर पंचायत में लगने वाली बाजार से सामान खरीदने आया था। अनियंत्रित लोडर चालक सागर मौर्य ने स्पीड से लोडर को पीछे करने के प्रयास में गंभीर घायल कर दिया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने लोडर चालक के साथ मोटरसाइकिल से स्थानीय अस्पताल भेजा जहां पर घायल बच्चे की स्थिति दयनीय बनी हुई है। वहीँ लोडर और ड्राइवर पुलिस कब्जे में।


सन्तलाल मौर्य


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-161, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मार्च 30, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी,...