बुधवार, 9 दिसंबर 2020

जींद में धरना दे रहे किसान की हुई मौत

जींद में धरना दे रहे किसान की मौत 


जींद। नए कृषि कानूनों को लेकर धरना दे रहे किसानो को काफी दिक्कतों का सामना करना पद रहा है। बताना लाजमी है कि इस आंदोलन के दौरान कई किसानो ने अपनी जिंदगी से हाथ धो दिए। बतादें कि जींद जिले के नरवाना में कृषि कानून के विरोध में मंगलवार को भारत बंद के दौरान दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग उझाना गांव के पास धरने पर बैठे उझाना गांव निवासी किसान 60 वर्षीय किताब सिंह चहल की हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। यहां किसानों ने शव लेने से मना कर दिया और उझगा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि किताब सिंह को शहीद का दर्जा दिया जाए और परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।
साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की भी मांग की। उन्होंने धरनास्थल पर पहुंचे एसडीएम सुमित सिहाग के आश्वासन पर उन्हें ज्ञापन देकर शाम सात बजे खोल दिया। एसडीएम सिहाग ने कहा कि मृतक परिवार की मांगों को सरकार के पास भेजा जाएगा।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...