गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

इटलीः दादी ने कोरोना को 3 बार चखाई हार

रोम। इटली में 101 साल की एक ऐसी महिला हैं जिन्हें तीन बार कोरोना का संक्रमण हो चुका है। पिछले एक साल में उन्हें तीन बार संक्रमण हुआ लेकिन हर बार बीमारी को मात देते हुए स्वस्थ हो गईं। बड़ी बात ये है कि उम्र के दस दशक पार कर चुकी इस महिला ने स्पैनिश फ्लू और दूसरे विश्व युद्ध के खतरे के भी देखा है। महिला का नाम मारिया ओरसिंघर है। मारिया ओरसिंघर को 100 की उम्र में कोरोना होना और तीन बार उसे मात देना इटली के डॉक्टर्स को परेशान करता रहा है। जब देश-दुनिया में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है और इसमें बुजुर्गों की संख्या अच्छी खासी है, ऐसे में ओरसिंघर का उदाहरण बुजुर्गों को प्रेरित करता है कि वे किसी भी बीमारी से लड़ सकते हैं और उसके खिलाफ जीत हासिल कर सकते हैं।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...