मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सबके लिए जरूरी

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। अगर आपकी गाड़ी में अभी तक हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट (HSRP ) नहीं लगी है तो आज से आप आरटीओ में अधिकतर काम नहीं हो पाएंगे। आपको बता दें कि व्यावसायिक वाहनों  में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य कर दी गयी है। प्रशासन ने एक अप्रैल 2019 से पहले खरीदे गए वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया था जो सोमवार को समाप्त हो गई।आपको बता दें कि  हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट पर एक होलोग्राम स्टीकर होता है, जिस पर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर छपे होते हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहन सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह नंबर प्रेशर मशीन से लिखा जाता है। प्लेट पर एक तरह का पिन होगा जो आपके वाहन से जोड़ेगा। यह पिन एक बार आपके वाहन से प्लेट को पकड़ लेगा तो यह दोनों ही तरफ से लॉक होगा और किसी से नहीं खुलेगा।


व्यावसायिक वाहनों की बढ़ेंगी मुश्किल


एआरटीओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना व्यावसायिक वाहनों के आवागमन में मुश्किल होगी। ट्रक, बस, छोटे सवारी वाहनों के लिए परमिट, मासिक टैक्स जमा नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि यदि आपने HSRP बुक करा रखी है और किसी कारणवश अभी प्लेट नहीं मिली है तो फिलहाल बुकिंग की रसीद से भी काम चल जाएगा। लेकिन अगर आपकी गाड़ी में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है तो आप ये काम नहीं कर पाएंगे –



  • बिना HSRP के वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की सेकेंड कॉपी

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर

  • एड्रेस चेंज

  • रजिस्ट्रेशन का रिन्यूवेशन

  • नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट

  • हाइपोथैकेशन केंसेलेशन

  • हाइपोथैकेशन एंडोर्समेंट

  • EMI वाले वाहनों का निस्तारण

  • मंथली टैक्स

  • नया परमिट

  • टेम्प्रेरी परमिट

  • स्पेशल परमिट

  • नेशनल परमिट का आदि काम नहीं होगा


कैसे भरे ऑनलाइन आवेदन


हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोड स्टीकर लगवाने की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने के लिए विक्रेताओं के दो पोर्टल बनाए गए हैं। bookmyhsrp.com/index.aspx वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। इसके बाद निजी या फिर सार्वजनिक वाहन से जुड़े हुए एक विकल्प को चुनना होगा और फिर स्टेप वाई स्टेप जानकारी देनी होगी। इसके अतिरिक्त यदि वाहन चालक की गाड़ी में रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी हुई है और उसे महज स्टीकर लगवाना है तो उसे www.bookmyhsrp.comपोर्टल पर जाना पड़ेगा।                           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...