गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

कोर्ट मैरिज करने जाते प्रेमी-युगल को गोली से गुना

अनूप कुमार सोनी  

रोहतक। हरियाणा के रोहतक शहर में बुधवार को एक जोड़ा शादी करने के लिए कोर्ट जा रहा था। इसी दौरान लड़की के चाचा ने दोनों को गोलियों से भून डाला। मौके पर ही प्रेमी जोड़े की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के पास लड़की के चाचा और उसके साथियों ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान 27 वर्षीय पूजा और 25 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है। इस घटना में रोहित के भाई को भी गोली लगी है और वह घायल हो गया है। पीजीआईएमएस में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डीएसपी साजन सिंह ने बताया कि लड़के के पिता की शिकायत पर लड़की के चाचा कुलदीप सिंह और उसके बेटे कपिल कुमार समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया यह मामला हेट क्राइम का लग रहा है। हम सभी बिंदु से मामले की जांच कर रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूजा तलाकशुदा थी। उन्होंने कहा, ‘वह अनाथ थी और उसके चाचा कुलदीप ने उसका पालन पोषण किया था। कुलदीप पेशे से प्रॉपटी डीलर है। वह पिछले कई महीनों से रोहतक में रह रही थी और इसी दौरान रोहित के साथ रिलेशनशिप में आ गई।’

डीएसपी ने बताया, ‘लड़के के पिता के अनुसार, कुलदीप ने शादी के लिए रोहित के रिश्तेदारों को कोर्ट में बुलाया था। बाद में उसने दूल्हे के रिश्तेदारों को शादी के सिलसिले में चर्चा करने के लिए एमडीयू के पास बुलाया। जैसे ही रोहित और उसके रिश्तेदार वहां पहुंचे, कुलदीप ने कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।’ पूजा दूसरे कार में थी। उस पर कुलदीप के बेटे ने गोली मारी, जिससे पूजा की मौके पर ही मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...