बुधवार, 16 दिसंबर 2020

कलेक्ट्रेट की कार्रवाई में नदारद रहे कई अधिकारी

संतलाल मौर्य  
अयोध्या। शासन के निर्देश पर जन समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए मंगलवार को जिला अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जनपद के अन्य तहसील मुख्यालयों के साथ बीकापुर तहसील मुख्यालय पर भी समाधान दिवस की सुनवाई हुई।समाधान दिवस में कलेक्टर की मौजूदगी के बावजूद तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर रहे। जिलाधिकारी ने गैरहाजिर कर्मचारियों और अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही संयुक्त टीम को शिकायतों और समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर जाकर कार्रवाई की हिदायत दी है।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील बीकापुर में आयोजित जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्नाधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग,  जिला प्रोबेशन अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी(मत्स्य), प्रभारी सहायक अभियन्ता नलकूप-द्वितीय, बीकापुर, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीकापुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीकापुर, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), हरिंग्टनगंज, प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर गैरहाजिर रहे।

ठंड को लेकर एहतियाती उपाय की हिदायत
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जनपद के सभी गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए आवश्यकतानुसार पर्दा लगवाने, जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराने, चौराहों, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थलों का अलाव जलाने तथा रैन बसेरों में सभी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...