सोमवार, 14 दिसंबर 2020

सपा जिलाध्यक्ष ने किसानों को किया एकजुट

किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ सपा जिलाध्यक्ष ने किसानों को किया एकजुट
इकौना। विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती 290 के ग्राम पंचायत खैरी (नरायनजोत) में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वजीत यादव के नेतृत्व में चौपाल लगाकर भाजपा सरकार के किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ समूचे भारत में आन्दोलन कर रहे अन्नदाताओं के लिए समर्थन मांगा गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहां की जिस तरह निर्दयी भाजपा सरकार न्याय न देकर उल्टे धरती पुत्र किसानों तथा समूचे मानव जाति के प्रतिपालकों पर कंपकंपाती ठंढ में पानी की बौछारें और उनके सहयोग में खड़े समाजवादी पार्टी के सिपाहियों पर लाठीचार्ज करवा रही है वह निन्दनीय है। ऐसे में देश के सभी किसानों को एक जुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी। तभी धान क्रय केंद्रों पर दलालों के बजाय किसानों का धान खरीदा जायेगा। साथ हीं सरकार से गन्ना का समर्थन मूल्य 400 रुपए प्रति क्विंटल करने का मांग किया जाए। छुट्टा जानवरों से किसानों को निजात दिलाने का मांग किया जाए। पलारी जलाने के नाम पर उत्पीड़न बंद किया जाए तथा किसानो पर दर्ज मुकदमे वापस लिया जाए। इस मौके पर ननके मिश्र जी, दद्दन यादव, तरुण यादव, बाबू राम, तुलाराम, रामेश्वर प्रसाद, बृजमोहन, मतिबर प्रसाद, शेष राम, ननकुन्ने ,श्याम लाल, कन्थराम, रक्षाराम, ठाकुर प्रसाद, रामकुमार, मूने, झुर्रे, जीत राम सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...