शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

हापुड़: प्रतिबंधित आम के पेड़ों का कटान किया

अतुल त्यागी

हापुड़। जनपद के थाना बहादुरगढ क्षेत्र के आलमनगर का मामला है। आम के पेड़ों के ठेकेदार हो, तो तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र जैसे, नहीं तो ठेकेदारी नहीं कह लाई जा सकती। खेला गढ़मुक्तेश्वर वन विभाग के साथ आम के ठेकेदार ने एक बड़ा खेल। आम की कटान परमिशन की आड़ में खेला गया आंख में चोली का बड़ा खेल नहीं है। इस ठेकेदार के लिए कोई नियम या कानून, दिखाने के लिए परमिशन चंद पेड़ों की मगर पेश काट डाले परमिशन से भी अधिक। ठेकेदार के लिए सरकार के अभियान कोई मायने नहीं रखते, जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव आलमनगर ने ठेकेदार परवेज ने दिखाने के लिए रखी। परमिशन लगभग 45 पेड़ों से ऊपर, काट डाले साइड से परमिशन से अधिक आम के पेड़, क्या सभी पेड़ फल देने योग्य नहीं थे, या ठेकेदार ने बांध डाली वन विभाग की आंखों पर ही पट्टी तब जाकर खेला गया। परमिशन की आड़ में इतना बड़ा खेल, बताया गया है कि ठेकेदार परवेज ने किया परमिशन की आड़ में बड़ा हल्ला बोल आम के पेड़ों के साथ। चलाई गई खुले आम के पेड़ों पर आरी और कुल्हाड़ी परमिशन की आड़ में, नहीं पड़ी भनक वन विभाग को मामले की चलती रहा किया। आम के पेड़ काटने वाले परवेज ठेकेदार ने अनोखा कर्तव्य, जब इस विषय पर गढ़मुक्तेश्वर वन विभाग से वार्ता की गई तब आया हरकत में, वन विभाग ने बताया कि अवैध तरीके से काटे गय आम की लकड़ी को कब्जे मे लेकर किसान व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वही बरामद लकड़ी पर जुर्माना किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...