शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

डांस करते बच्चों पर गिरा डीजे दो की मौत हुईं

शोभायात्रा में डांस कर रहे बच्चों पर गिरा डीजे बॉक्स, दो की मौत
बदायूं। बदायूं के बसई गांव में बृहस्पतिवार रात शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान ट्रॉली पर रखा डीजे बॉक्स गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बसई गांव में शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना से पहले गांव में शोभायात्रा निकाली जा रही थी और ट्रॉली में रखकर डीजे बजाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि इस शोभायात्रा के दौरान डीजे बॉक्स एक छज्जे से टकरा गया और ट्रेक्टर ट्रॉली के पीछे नाच रहे बच्चों के ऊपर गिर गया। उन्होंने बताया कि डीजे बॉक्स के नीचे देवा (10), उदित (9), सनी और राम उर्फ बबलू दब गए, जिन्हें ग्रामीणों ने बाहर निकाला और नगर के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने देवा को मृत घोषित कर दिया और उदित, सनी और राम को गंभीर अवस्था में बरेली रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि बरेली ले जाते समय रास्ते में उदित ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि मूर्ति स्थापना अथवा शोभायात्रा निकालने की कोई अनुमति नहीं ली गई थी, पुलिस को दुर्घटना होने के बाद जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है, जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...