गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

घायल श्रद्धालुओं का हाल जानने पहुंचे सांसद

सड़क हादसे में घायल श्रद्धालुओं का हाल जानने पहुचे सांसद
कौशाम्बी। सांसद एवं राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी गुरूवार को सिराथू विधानसभा के भड़ेहरी गाँव पहुँचे और मृतकों व घायलो के परिजनों से मिलकर सात्वना व हर सम्भव मदद करने को कहा। बता, दे कि सिराथू विधानसभा के भड़ेहरी ग्राम के शिवमोहन अपने पोते का मुण्डन कराने के लिये रिश्तेदार व परिवार के सदस्यों के साथ मैहर धाम टैक्टर से गये थे। मुण्डन कराने के बाद सभी लोग मंगलवार को शाम चार बजे घर के लिये निकले। टैक्टर बगदरा के बटोही मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सभी श्रद्धालु ट्राली के नीचे दब गये। स्थानीय लोगों की मदद से ट्राली में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। जिसमें से फतेहपुर जनपद के बृजरानी व राजेश पासी व कौशाम्बी के शिवमोहन रैदास की मौत हो गयी तथा लगभग बीस लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। समाचार पत्रों व पार्टी के कार्यकताओं के माध्यम से उक्त दुखदः घटना की जानकारी होने पर कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर भडे़हरी गाव पहुँचे व घायलों के परिजनों से मुलाकात कर मंझनपुर स्थित जिला अस्पताल व निजी अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलकर उनका हाल जाना तथा सम्बन्धित विभाग के डाक्टरों को निर्देशित किया कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही व कोताही न बरती जाये तथा निजी अस्पतालों के संचालकों से कहा गया कि घायलों से पैसा न लिया जाये। साथ ही कुछ सप्ताह पूर्व थाना कड़ा धाम के देवीगंज बाजार मेें हुये सड़क हादसे में दबकर चालक समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। बतादे कि शहजादपुर के पंकज गुप्ता की शादी थी उसी विवाह समारोह में शामिल होने उक्त लोग पहुचे थे जो भोर में ही स्कार्पियो के ऊपर डस्ट से भरा ट्रक पलट गया जिससे दब कर आठ लोगें की मौत हो गयी थी। कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर मृतकों के परिजनों से मिलने शहजादपुर पहुच कर मृतकों के परिजनो से मिलकर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किये, एवं हर सम्भव मदद के लिये कहा। साथ में सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल, आशीष केशरवानी, जज सोनकर, पप्पू चैधरी, डा0 गुलाब कुशवाहा, रमेश पाल, रानू विश्वकर्मा, सांसद मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय आदि लोग रहें।

सुशील केसरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...