शनिवार, 26 दिसंबर 2020

दिल्ली: गुरुद्वारा प्रबंधन समिति आंदोलन में कूदी

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। किसान बिल देशभर में जारी है। जगह-जगह से किसान दिल्ली पहुंचकर अपना विरोध जता रहे हैं। वहीं, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के चैयरमेन व दिल्ली राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा भी इस आंदोलन में कूद चुके हैं। विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने किसान बिल की तुलना फांसी के फंदे से की है। विधायक सिरसा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के गले में फांसी का फंदा डाल रही है। कहा कि किसान बिल किसान विरोधी है और किसान हित में नही है। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि सरकार का कहना है कि किसान बिल किसानों के हित में है। इसकी गारंटी सरकार ले रही है। लेकिन जब किसान लूट जाएगा।असमर्थ हो जाएगा तो वह गारंटी का हक किस पर जमाएगा। विधायके सिरसा ने बताया कि इस देश के बिल के विरोध को लेकर विश्वभर में यह आंदोलन चल रहा है। जिसके बाद भी केंद्र सरकार मौन है। उन्होंने इस मामले में जल्द ही न्याय मिलने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...