मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

बदले की भावना से काम कर रही है सरकार

अनूप पांडेय  
सीतापुर। यूपी के सीतापुर के जिला कारागार से तंजीम फातिमा ने जेल से रिहा होने के बाद मीडिया को बड़ा दिया बयान। बताया कि बदले की भावना सरकार काम कर रही है। रामपुर के सांसद आज़म खान की पत्नी है तंजीम फातिमा। जेल में 8 माह से बंद थी। सीतापुर कारागार के बाहर शाम से ही जुटने लगी थी भीड़। आजम खां के परिवार को धारा 34E में जमानत मिली ,वहीं भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है । 

आपको बताते चलें आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा 26 फरवरी 2020 से सीतापुर कारागार में बन्द थी । शत्रु संपत्ति सहित कुल 34 मामलों में जमानत मिली। रामपुर से जमानत आने के बाद सीतापुर जेल से  रिहा हुई। आजम खां और बेटा अब्दुल्ला अभी जेल में रहेंगे।  34 मामलों में सुनवाई के बाद जमानत मंजूर हुई थी ।
आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा आज जेल से रिहा होते ही मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया की भाजपा सरकार बदले की भावना से काम करती है।  मीडिया द्वारा पूछने पर बताया कि जेल में तकलीफ तो नहीं हुई और हमे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। जैसे हम को न्याय मिला है ऐसे हमारे पति आजम खान को भी न्याय मिलेगा तथा बातचीत के दौरान यह भी जानकारी ली गयी कि सपा पूर्व मुख्य मंत्रीअखिलेश यादव से आपसे फोन पर जेल में बात हुई तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि जेल में अखिलेश यादव से ना हमसे ना हमारे पति आजम खान से कोई बातचीत हुई।
जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे हल्की चोट भी लगी थी। लेकिन फिलहाल डॉक्टरों के जरिए से ठीक हुए तथा जो मुझ पर आरोप लगाए गए वह निराधार झूठे हैं। सरकार बदले की भावना से हम पर और हमारे पति पर आरोप लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...