सोमवार, 28 दिसंबर 2020

हिमपात: पहाड़ों ने सफेद चांदी का श्रृंगार किया

कुल्लू। प्रदेश की राजधानी शिमला सहित ऊपरी हिमाचल में रात भर बर्फबारी हुई है जिसके चलते प्रदेश में प्रचंड ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं पर्यटकों के लिए खुशखबरी है कि इस बार प्रदेश में व्हाइट न्यू ईयर मनाने का अवसर प्रदान होगा। वहीं क्रिसमस मनाने आए पर्यटकों ने ताजा बर्फबारी का आनंद लिया है। प्रदेश के पहाड़ों ने नव वर्ष के लिए सफेद चांदी का श्रृंगार कर लिया है। राजधानी शिमला सहित लाहुल-स्पीति, किन्नौर, भरमौर,कुल्लू सहित तमाम ऊपरी हिमाचल बर्फ के आगोश में आ चुका है। देश भर के सैलानियों को बर्फ के दीदार करवाने वाले 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में दो फुट ताजा हिमपात हुआ है। अटक टनल रोहतांग के दोनों छोर में भी एक फुट से अधिक बर्फबारी हुई है और अटल टनल यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई है।
उधर जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी के चलते एनएच 305 भी बंद पड़ गया है और आनी-निरमंड का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। लाहुल में पटन घाटी सहित चन्द्रा, तिनन व गाहर घाटी में रविवार रात से बर्फ के फाहे गिर रहे है। लाहुल के दारचा, योचे, छिका, रारिक, कोकसर, सिस्सु, मायड़, नेनगाहर, ओथांग, यंग थंग, सहित समस्त ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। जिला मुख्यालय केलांग में भी एक फुट से अधिक बर्फ पड़ चुकी है। बर्फबारी से लाहुल घाटी में ठंड बढ़ गई है और लोग घरों में दुबकने पर विवश हो गए है। पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड सहित समस्त ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है। सोलंगनाला, कोठी, पलचान, कुलंग व मझाच गांव में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। कुल्लू मनाली सहित लाहुल की समस्त चोटियों में रात से भारी बर्फबारी का क्रम जारी है। कुंजम जोत सहित बारालाचा, शिंकुला ने भी बर्फ की मोटी चादर ओढ़ ली है। पर्यटन नगरी मनाली में रात भर बर्फबारी का क्रम जारी रहा और निचले क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई है। एसडीएम मनाली रमन घरसंघी ने बताया कि आज बर्फबारी के कारण अटल टनल सैलानियों के लिए बंद रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...