सोमवार, 21 दिसंबर 2020

कोरोना खत्म होते ही सीएए पर कार्रवाई: गृहमंत्री

कोलकाता/ नई दिल्ली। देश एक तरफ जहां करोना महामारी से जुझ रहा है और किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 26 दिनों से सड़कों पर वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में चुनावी बिगुल फूंक रहे हैं। पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटे हैं। बंगाल दौरे के दूसरे दिन  अमित शाह ने कहा कि करो ना खत्म होते ही हम सीएए लागू करने की तरफ बढ़ेंगे।

बंगाल दौर के दूसरे दिन रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “संशोधित नागरिकता कानून के नियम तैयार किए जाने बाकी हैं क्योंकि कोरोनावायरस के कारण काफी बड़ी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, जितनी जल्दी टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा और कोरोना की चेन टूटेगी, हम इस पर विचार करेंगे।अमित शाह ने कहा कि कोरोना टीका अभियान शुरू होने के बाद संशोधित नागरिकता कानून (CAA) पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से कई काम रूके हुए हैं. सीएए के नियम बनने अभी बाकी हैं. वैक्सीन देने का काम शुरू होने और कोरोना की चेन टूटने के बाद इस पर विचार किया जाएगा।

कोरोना वायरस संकट से निजात पाते ही सरकार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर काम शुरू कर देगी। अभी सीएए के नियम बनने बाकी हैं। ये बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे और अंतिम दिन कही। वह पश्चिम बंगाल के बोलपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हम हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे और आने वाले चुनाव में इस सरकार को हराकर दिखाएंगे। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी यहां से जीतती है तो बंगाल की मिट्टी से ही अगला मुख्यमंत्री होगा।

बता दें कि सीएए बिल पिछले साल ही संसद पास होकर कानून का रूप ले चुका है, लेकिन पहले विरोध प्रदर्शनों और फिर कोरोना महामारी के कारण इसे अभी लागू नहीं किया जा सका है। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और इसाई धर्मों के प्रवासियों को नागरिकता दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...