बुधवार, 16 दिसंबर 2020

दुनिया: 7.34 करोड़ लोग वायरस की चपेट में आए

वाशिंगटन/नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनियाभर में अब तक 16.34 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7.34 करोड़ अधिक लोग इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आ चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 7.34 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 16 लाख 34 हजार 339 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.67 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि तीन लाख, तीन हजार 529 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों के हिसाब से दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों की संख्या 99.32 लाख से ज्यादा हो गयी है। वहीं 94.56 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 3.32 लाख रह गये हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,44,096 हो गयी है।...
ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 69.70 लाख से ज्यादा हो गयी है और 1.82 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या करीब 26.83 लाख से ज्यादा हो गयी है, 47,410 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 24.47 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 59,182 मरीजों की मौत हाे चुकी है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक 18.98 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,881 लागों की मौत हुयी है।

ब्रिटेन में 18.93 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 65,006 लोगों की मौत हुई है। इटली में अब तक 18.70 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 65,857 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 17.62 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 48,401 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 15.10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 41,204 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...