बुधवार, 23 दिसंबर 2020

50 घंटे से आयकर की जांच जारी, बढाए अधिकारी

मुरादाबाद 50 घंटे से आयकर की जांच जारी, अधिकारी बढ़ाए गए
मुरादाबाद। हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स में चल रही आयकर विभाग की पड़ताल 50 घंटे से जारी है। सोना, चांदी व नगदी की लगातार गिनती चल रही है। जांच कार्रवाई में अधिकारी बढ़ाए गए हैं। जो अधिकारी शामिल किए गए हैं। वे मुरादाबाद के अधिकारी बताए जा रहे हैं। 25 अधिकारी की निगरानी में यह पूरी जांच चल रही है।लखनऊ आयकर इन्वेस्टिगेशन महानिदेशक के निर्देश पर मुरादाबाद के अलावा कानपुर, रामपुर व बरेली के अधिकारियों ने सोमवार को कांठ रोड स्थित इस नामचीन ज्वेलर्स की शोरूम पर रेड मारी थी। उसके बाद से तीन दिन से लगातार जांच चल रही है। शुरू में एक दर्जन अफसर कार्रवाई में जुटे थे। टीडीआई सिटी कोठी व गागन वाली मैनाठेर पर भी छापा मारा गया था।
मालिक रचित प्रकाश अग्रवाल व बेटे शोरित और चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। नगदी, सोना, चांदी की जांच कर उसकी काउंटिंग व तौल की गई। यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। अभी टीम की कार्रवाई खत्म नहीं हुई है। बुधवार रात भी इसे जारी रखने की बात कही जा रही है। तब तक गार्ड व बाकी कर्मचारियों को आयकर टीम ने अपनी निगरानी में रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...