सोमवार, 28 दिसंबर 2020

ऑस्ट्रेलिया पर 131 रनों की बढ़त बनाई

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इससे पहले खेल के दो दिनों में काफी कुछ उठा पटक देखने को मिल चुका है। लेकिन दूसरे दिन के अंत तक मेहमान भारत ने कप्तान अजिंक्य राहणे के शतकीय पारी के साथ ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत तीसरे दिन की शुरुआत अपने 277 रनों के स्कोर से करेगी जो कि ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले पहली पारी से 82 रन अधिक है। हालांकि इस दौरान भारतीय टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी में 195 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारत के लिए तीसरे दिन की शुरुआत रहाणे (104) और रविंद्र जडेजा (40) कर रहे हैं। 7 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 रन 1 विकेट के नुकसान पर है। मैथ्यू वेड (5 रन) और मार्नस लाबुशेन (4 रन) क्रीज पर हैं। दूसरी पारी में अब तक उमेश यादव ने भारत के लिए 1 विकेट चटकाया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 326 रनों पर ऑलआउट हो गई | पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई। भारत के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 112 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 57 रनों की पारी खेली | रहाणे और जडेजा के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि पैट कमिंस ने 2 विकेट झटके। जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला | रहाणे के तौर पर एक रन आउट हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...