गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

हापुड़: पब्लिक स्कूल में 10 शिक्षक पॉजिटिव मिलें

अतुल त्यागी 
दीवान के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल में निकलें 10 शिक्षक पॉजिटिव
हापुड़। जनपद के स्कूल कॉलेजों में कोरोना का कहर थमनें का नाम ही नहीं ले रहा है। एसएसवी इंटर कॉलेज, दीवान पब्लिक स्कूल के बाद कोरोना बम दिल्ली पब्लिक स्कूल में फूटा। जहां 10 शिक्षक कोरोना पोजेटिव पाए गए। फ्रीगंज रोड़ स्थित श्रीमती कमला देवी इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य टीम को बैंरग लौटा दिया गया जिससे हड़कंप मच गया। डीआईओएस ने विघालय प्रशासन को टेस्ट करवानें के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली रोड़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में कोरोना जांच की ,जिसमें दस शिक्षक कोरोना पोजेटिव पाए गए ,वहीं फ्री गंज रोड़ स्थित श्रीमती कमला देवी गर्ल्स इंटर कालेज में स्वास्थ्य टीम कोरोना जांच करनें पहुंची,परन्तु वहां स्टाफ ने जांच करवानें से इंकार कर दिया और टीम को बैंरग लौटा दिया।
उल्लेखनीय हैं कि एसएसवी  इंटर कॉलेज में 15 शिक्षक व स्टूडेंट्स व दीवान पब्लिक स्कूल में 23 शिक्षक कोरोना पोजेटिव निकलनें पर स्कूल कालेज में हड़कंप मच हुआ हैं। जिला विघालय निरीक्षक डा. निशा अस्थाना ने बताया कि शासन के निर्देश पर स्कूल ,कालेजों में बचाव की दृष्टि से कोरोना जांच करवाई जा रही हैं। आदेश का हर हालत में पालन किया जाना चाहिए। कमला देवी प्रशासन टीचर्स व स्टाफ की कोरोना जांच करवाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...