मंगलवार, 17 नवंबर 2020

सांसद बहुगुणा की पोती की झुलसने से मौत

दिवाली की रात पटाखें से झुलसी सांसद की 6 साल की पोती इलाज के दौरान हुई मौत


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलसकर मौत हो गई है। रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की 6 साल की बेटी दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज संसदीय सीट से बीजेपी की सांसद हैं। दिवाली की रात को उनका परिवार प्रयागराज में था। जानकारी के अनुसार दीपावली की रात बच्ची दूसरे बच्चों के साथ छत पर खेलने के लिए गयी थी।
छत पर बच्चों के साथ खेलते वक़्त पटाखा फटने से हादसा हुआ था। पटाखे की चिंगारी से बच्ची की कपड़ों में आग लग गई थी। 6 साल की मासूम ने दिवाली की रात फैंसी ड्रेस पहन रखा था। हादसे में बच्ची साठ प्रतिशत से ज्यादा जल गई थी। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन बच्ची को आज दिन में एयर एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाना था। लेकिन शिफ्टिंग से पहले ही इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे के बाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी के परिवार का बुरा हाल है।                                  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...