मंगलवार, 17 नवंबर 2020

रिकॉर्डः सेंसेक्स पहुंचा 44 हजार के पार

भारत नया रिकॉर्ड सेंसेक्स पहुंचा 44 हजार के पार, निवेशकों ने चंद मिनटों में कमाएं करोड़ो


नई दिल्ली। बाजार में शानदार तेजी से निवेशकों की चांदी हो गई। कुछ ही मिनटों के कारोबार में निवेशकों को 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा 14 नवंबर को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,69,31,701.45 करोड़ रुपए था। जो आज 99,498.9 करोड़ रुपए बढ़कर 1,70,31,200.35 करोड़ रुपए हो गया। ग्लोबली मिल रहे पॉजिटिव संकेतों और भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखने लगा है। यही वजह है। कि शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अब हर दिन अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स पहली बार 44 हजार अंक के पार पहुंच गया वहीं, निफ्टी भी 13 हजार के नए रिकॉर्ड स्तर के करीब आ गया है। भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक का ये ऑल टाइम हाई लेवल है।
मंगलवार के शुरुआती कारोबार में बीएसई इंडेक्स पर बढ़त वाले शेयरों में टाटा स्टील, एयरटेल एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक शामिल हैं। वहीं आईटी सेक्टर में इन्फोसिस, टीसीएस और एचसीएल के शेयर शामिल हैं। आपको बता दें कि बालीप्रतिपदा के उपलक्ष्य में सोमवार को शेयर बाजार बंद थे। एलएंडटी को एक और ठेका शेयर में बढ़त इस बीच लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने बनने वाले सड़क पुल के लिए सबसे कम बोली लगाकर, इसका ठेका हासिल किया है। इस परियोजना की लागत करीब 3,200 करोड़ रुपये है। 18 किलोमीटर लंबा यह पुल धुबरी से फूलबाड़ी के बीच करीब 203 किलोमीटर की दूरी कम करेगा इसका फायदा शेयर को मिला और एक फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
शेयर बाजार का आखिरी कारोबारी दिन वैसे तो शेयर बाजार का आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को होता है। लेकिन इस बार शनिवार को भी बाजार में निवेशकों ने दांव लगाया है। दरअसल, हर साल की तरह इस बार भी दीपावली के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया गया था। मुहूर्त कारोबारी सत्र के दौरान घरेलू शेयर बाजारों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ।                               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...