सोमवार, 2 नवंबर 2020

फतेहपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बृजेश केसरवानी
फतेेेहपुर। यायात माह के रुप में मानाये जाने के क्रम में रिजर्व पुलिस लाइन फतेहपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, परिक्षेत्र प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यातायात माह के क्रम में स्कूली छात्रों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता आयेजित की गई थी। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात यातायात जागरुकता रैली निकाली गयी। जिसको पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, परिक्षेत्र प्रयागराज व जिलाधिकारी फतेहपुर  एवं पुलिस अधीक्षक फतेहपुर द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। महोदय द्वारा उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का स्वयं पालन करने व लोगों को भी पालन करने के लिए प्रेरित करने की अपील की गयी। इसके पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में महिला संबंधी अपराधों को लेकर गोष्ठी की गई। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिये संवेदनशीलता एवं निष्पक्ष कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी में जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक फतेहपुर, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, विशेष किशोर इकाई/बाल कल्याण के नोडल अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, डी0जी0सी0 क्रिमिनल ए0डी0जी0सी0 पॉक्सो एक्ट, ए0डी0जी0पी0 एससी/एसटी एक्ट, अपर निदेशक अभियोजन/संयुक्त निदेशक, अभियोजन ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, प्रभारी एंटी रोमियो स्क्वाड, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल प्रभारी, प्रभारी यातायात व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। बाद गोष्ठी महोदय द्वारा थाना कोतवाली में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...