सोमवार, 30 नवंबर 2020

मनमानी के चलते एसडीएम निलंबित किया

कुरुक्षेत्र में एसडीएम को किया सस्पेंड, जानिए क्या है मामला 


कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले में एसडीएम को सस्पेंड किया गया है। दरअसल एसडीएम पर आरोप है। कि वह ओवरलोडिग गाड़ियां के बचाव में संलिप्त है। ओवरलोडिग गाड़ियां चलाने वाले वाहन मालिकों को लालच देकर सड़क पर चेकिग की जानकारी देने के मामले में फंसे लाडवा के तत्कालीन एसडीएम अनिल यादव के रीडर व चपड़ासी के साथ अब एसडीएम भी घेरे में हैं। इसी मामले में पहले एसडीएम का तबादला लाडवा से किया गया था। मगर अब उन्हें इसी मामले में निलंबित कर दिया गया है।
इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया हुआ है। जबकि एक आरोपित ने उच्च न्यायालय में जमानत याचिका लगाई हुई है। मामले की जांच डीएसपी रविद्र तोमर कर रहे हैं। सीएम फ्लाइंग के स्क्वायड के एसआई दिनेश कुमार ने दो नवंबर को सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में ओवरलोडिग गाड़ियों को चलाने वाले वाहन मालिक व दलालों को कुछ युवा सड़क पर चेकिग कर रहे आरटीए एसडीएम व सेल्स टैक्स के वाहनों की सही लोकेशन के बारे में जानकारी देते थे। जिससे ओवर लोड वाहन आसानी से निकल जाते थे।
यह काम वाट्सएप के जरिए प्रत्येक जिले में एडमिन की ओर से किया जा रहा है। गाड़ी मालिकों से अधिकारियों की रैकी व अधिकारियों से सैटिंग करने की ऐवज में सुविधा शुल्क ले रहे थे। यह ग्रुप एडमिन सुविधा लेने वालों से एक हजार से दो हजार रुपये प्रति माह अपने बैंक खाते में डलवाते थे। सूचना देने वाले ने बताया कि अमरजीत नाम का युवक जिले में इस तरह का नेटवर्क चला रहा था। वह वेतन पर रखे लड़कों के माध्यम से चेकिग अधिकारियों की रैकी कराता था। यह भी कहता था। कि कई अधिकारियों या उनके स्टाफ से उसकी सैटिंग है। अगर किसी की गाड़ी पकड़ी जाए तो वह उस गाड़ी को बिना जुर्माने के छुड़वाने में सक्षम है। जसप्रीत नाम का लड़का आरोपित अमरजीत के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर रैकी करता है।
सीएम फ्लाइंज के स्क्वायड के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसआई सुरेंद्र के नेतृत्व में एसआई दयानंद, एसआई अनिश मलिक, एएसआई राजबीर, एएसआइ गुरचरण व मुख्य सिपाही प्रवेश कुमार की टीम गठित की। रेडिग पार्टी को सचिवालय में खड़ा कर दिया और जैसे ही आरटीए कुरुक्षेत्र की गाड़ी कार्यालय से निकली तो एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर पीछे-पीछे चल दिया। एसआई भी अपनी टीम के साथ पीछे-पीछे चल पड़े। मोटरसाइकिल चालक आरटीए की गाड़ी का पीछा करते-करते फोन पर बात करता चल रहा था। वह उमरी चौक के पास खड़ी एक आई-20 कार के पास रुक कर गाड़ी के चालक से बात करने लगा।
डीएसपी रविद्र तोमर ने बताया कि मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर ली गई है। पांचवें आरोपित ने उच्च न्यायालय में जमानत याचिका लगाई हुई है। एसडीएस के साथ संबंध के बारे में लगाए आरोपों के बारे में आरोपित मंजीत से खुलासा होगा।                                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...