बुधवार, 18 नवंबर 2020

लुटेरों ने उड़ाए 50 करोड़ के एप्पल आईफोन

लुटेरों ने उड़ाए 50 करोड़ के एप्पल आईफोन


नॉथैंम्पटनशायर। कुछ लुटेरों ने ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड बंधक बनाकर एक ट्रक से करीब 50 करोड़ रुपये के सामान लूट लिए। ट्रक में एप्पल कंपनी के आईफोन, आईपैड और घड़ियां रखी हुई थीं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। करीब 50 करोड़ रुपये के एप्पल के गैजेट की लूट का ये मामला ब्रिटेन के नॉर्थैंम्पटनशायर का है।


मंगलवार रात आठ बजे के करीब लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया था। लुटेरों ने ट्रक हाइजैक कर लिया और ड्राइव करके किसी अन्य जगह पर ले गए। इसके बाद उन्होंने ट्रक में लादे गए सामान को दूसरे ट्रक में डाला और फिर फरार हो गए। पुलिस ने घटना में शामिल दूसरा ट्रक बरामद कर लिया है। समझा जा रहा है कि लुटेरों ने कुछ दूरी के बाद तीसरी गाड़ी में लूटे गए सामानों को डाला था। जांच कर रही ब्रिटेन की पुलिस ने कहा है कि घटना को लेकर किसी के पास भी कोई जानकारी हो तो पुलिस से साझा करे। पुलिस ऐसे किसी व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिन्हें संभवत: लूटा गया एप्पल प्रोडक्ट बेचा गया हो। पुलिस ने कहा है कि हो सकता है कि लुटेरे सस्ते दामों में लूटे गए सामानों को बेच रहे हों।                                      


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...